
बाराद्वार। गुरु पुष्य नक्षत्र के अवसर पर शुक्रवार को नगर की दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। इस बार दिवाली के पहले पड़े गुरु पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग पर गुरुवार और शुक्रवार को खरीदारी करने के लिए बाराद्वार बाजार में नगर के लोगों के साथ आसपास के ग्रामीण जुटे।
नगर की तंग गलियों में दिनभर जाम की स्थिति देखने को मिली। लोगों ने पुष्य नक्षत्र के दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी को शुभ माना। ज्वेलरी, बर्तन, कपड़ा, कास्मेटिक, बाइक, कम्युटर और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में ग्राहकों की दिन भर भीड़ लगी रही। सभी दुकानदारों ने सभी प्रकार के सामानों की विस्तृत रेंज मंगाकर पुष्य नक्षत्र और दिवाली के लिए अच्छी खासी तैयारी कर रखी है। उन्हें उम्मीद हैं कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनका व्यापार गुलजार रहेगा और खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ रहेगी। नगर के सराफा व्यापारियों ने इसकी विशेष तैयारी कर रखी है। सभी ने अपनी दुकानों की आकर्षक सजावट की है।
इस बार 5 नहीं 6 दिन का होगा दीपोत्सव, 31 को होगी दीपावली दीपों का पंच दिवसीय महापर्व इस बाद छह दिनों को होगा। इस बार 29 अक्टूबर को धनतेरस से महापर्व की शुरुआत होगी, जो 3 नवंबर को भाईदूज के साथ खत्म होगा। त्योहारों की यह श्रृंखला कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी यानी धनतेरस से शुरू होकर भ्रातृ द्वितीया तक अभी तक चलती है, लेकिन इस बार यहा महापर्व 29 से तीन नवंबर तक मनाया जाएगा। प्रयागराज के प्रसिद्ध ज्योतिर्विद पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली बताते हैं कि धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से लोगों को अधिक शुभ लाभ होगा।