कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल टी पी नगर स्थित सतनाम प्रांगण में सतनाम कल्याण समिति कोरबा द्वारा आयोजित गुरू घासीदास की 268 वीं जयंती समारोह में बतौर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने जैतखांभ एवं गुरूघासीदास बाबा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने सामाजिक, आर्थिक विषमताओं तथा जातिवाद को समाप्त करके मानव-मानव एक समान का संदेश दिया था। श्री अग्रवाल ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने सतनाम पंथ की स्थापना की जिससे समाज के असहाय लोगों में आत्मविश्वास के साथ अन्याय से लडऩे की शक्ति का संचार हुआ।कार्यक्रम में श्री अग्रवाल के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, रवि खुंटे, पुष्कर आदिले आदि भी शामिल हुए और बाबा गुरू घासीदास के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संत शिरोमणि गुरू घासीदास के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सतनाम समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।