कोरबा। एसईसीएल में श्रमिक संगठनों के सदस्यों का सत्यापन 16 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसके लिए आज गेवरा जेसीसी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें जीएम शाखा, गेवरा प्रोजेक्ट व केंद्रीय कर्मशाला के लिए अलग-अलग तारीख तय किये जाएंगे। इस बैठक में गोपाल यादव, डी.के.मिश्रा, दीपक उपाध्याय, एल.पी.अघरिया, रामनारायण साहू, प्रीतम राठौर, रेशमलाल यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। एचएमएस गेवरा एरिया व दीपका कार्यकर्ताओं की बैठक सत्यापन के मुद्दे पर गेवरा कार्यालय में आयोजित की गई है। इस बैठक में रेशमलाल यादव, गिरिजा साहू, शेख चांद मंसूरी आगे की रणनीति तैयार करेंगे। इधर बगदेवा में एसईकेएमसी के सबएरिया जेसीसी बनाए जाने पर अजीत सिंह का कामगारों के द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद इनके साथ अशोक सिंह, उदेश्वर नायक, धनीराम, उपेन्दर कुमार के द्वारा सत्यापन को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई। कोरबा एरिया महामंत्री संदीप ाय के निर्देशन में कार्यकर्ता अभी से ही सक्रिय हो गए हैं।