
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा के उर्जा नगर आवासीय परिसर में अश्विनी नवरात्र पर्व का 39 वा आयोजन इस वर्ष किया गया है। आयोजन समिति के द्वारा विशाल मंडप तैयार करने के साथ देवी प्रतिमा की स्थापना कराई गई है। विधि विधान के साथ देवी की आराधना की जा रही है । यहां पर 19,20 और 21अक्टूबर को गरबा का कार्यक्रम रखा गया है जो प्रतियोगिता के साथ संपन्न होगा। स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आयोजन समिति ने ड्रेस कोड और पारंपरिक गीत संगीत के साथ सबसे बेहतर गरबा की प्रस्तुति करने वाले प्रतियोगियों को ?11000 का प्रथम और 5100 का द्वितीय पुरस्कार देना घोषित किया है। सबसे उत्कृष्ट प्रस्तुति का चयन करने के लिए निर्णायक तय किए गए हैं जिन्हें विषय के बारे में सम्यक जानकारी है। आयोजन समिति के पदाधिकारी डीके कौशिक ने बताया कि 24 अक्टूबर को नैला जांजगीर के कलाकारों के द्वारा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति यहां पर की जाएगी। आयोजन समिति के द्वारा क्षेत्र वासियों से आग्रह किया गया है कि वह कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।