
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा स्टेडियम में विश्वकर्मा पूजा के आयोजन के दौरान काफी भीड़ एकत्र हुई। जेब कतरों ने स्थिति का लाभ लेने के साथ दो लोगों को निशाने पर लिया। इस घटना के बाद यहां दो पक्षों में मारपीट हो गई। कई घंटे बाद स्थिति को संभाला जा सका।
रात्रि 10.30 बजे के आसपास यह घटना गेवरा स्टेडियम परिसर में हुई। एसईसीएल ने विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक कार्यक्रम यहां पर किया था। मशीनरी से संबंधित स्टॉल मौके पर लगाए गए थे। इसके साथ ही भोग प्रसाद वितरण की खास व्यवस्था की गई थी। संभावना जताई जा रही थी कि इन कारणों से काफी भीड़ हो सकती है और शाम के बाद ऐसा ही हुआ। भीड़भाड़ का लाभ लेने के लिए कई जेबकतरे भी यहां पर पहुंच गए, जिन्होंने दो लोगों के पर्स पार कर दिए। गहमागहमी की स्थिति में जो निशाने पर आया, वह हंगामे का शिकार हुआ। खबर के मुताबिक यहां दो पक्षों के बीच इस बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ और स्थिति मारपीट की आ गई। बीच बचाव के बाद हालात नहीं संभले तो पुलिस बुलानी पड़ी। मामले में जांच के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।