कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा चौराहे पर शनिवार को दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में कर्मचारी जयलाल की मौत हो गई। उसे ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। मामले की जानकारी होने पर विभागीय अधिकारी और पुलिस ने यहां पर उपस्थिति दर्ज कराई । मृतक का शव अगली कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।
गेवरा परियोजना के अंतर्गत सुरक्षा चौराहे पर आज हुए हादसे में ट्रेलर संख्या सीजी 12 बीई 6971 ने बाइक संख्या सीजी 12 एटी 0964 पर सवार जयलाल सिंह को टक्कर मार दी। यह कर्मचारी का गेवरा परियोजना में नियोजित था जो हरदी बाजार के नजदीक मलगांव का निवासी था। टेलर की चपेट में आने से कर्मचारी मौके पर गिर पड़ा । बड़ी मात्रा में रक्तस्राव होने के कारण उसकी सांसे थम गई। घटना की जानकारी होने पर गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक बीएस भाटी, समेत अनेक अधिकारी और पुलिस थाना की टीम यहां पहुंची। शीघ्रता से मृत कर्मचारी का शव औपचारिक कार्यवाही के लिए गेवरा के अस्पताल भेज दिया गया। चूंकि यह घटना खदान क्षेत्र के अंतर्गत हुई है इसलिए संभावना है कि मामले को जांच के लिए डायरेक्टर जनरल माइंस सेफ्टी के पास दिया जाएगा।