नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की हवा बुधवार को और भी दमघोटू हो गई। एक्यूआई में तो वृद्धि हुई ही, तीन इलाकों की हवा 400 के पार यानी ”गंभीर” श्रेणी में पहुंच गई। एनसीआर की हवा में भी इस समय मानकों से लगभग तीन गुना ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद हैं। अगले दो दिनों के बीच लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार को समग्र दिल्ली का एक्यूआई 364 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को ”बहुत खराब” श्रेणी में रखा जाता है। 24 घंटे के अंदर इसमें 37 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।
तीन इलाकों में 400 से ऊपर एक्यूआई
चिंता की बात यह है कि तीन इलाके ऐसे हैं, जहां का एक्यूआई बुधवार को 400 से ऊपर यानी ”गंभीर” श्रेणी में पहुंच गया। इसमें आनंद विहार, जहांगीरपुरी और विवेक विहार जैसे इलाके शामिल हैं। मानकों के मुताबिक, हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है। बुधवार शाम पांच बजे एनसीआर की हवा में पीएम 10 का स्तर 296 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर एवं पीएम 2.5 का स्तर 161 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा।