रायपुर। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन गोगांव, रायपुर (छत्तीसगढ़) में किया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास, महाकाल सेवक श्री लक्ष्मीकांत महाराज के मुखारबिंद से पावन कथा वाचन किया जा रहा है। यह आयोजन 20 फरवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसकी शुभ शुरुआत 20 फरवरी को विशाल कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। कथा में भक्तों को भगवान शिव की महिमा से अवगत कराते हुए पार्वती जन्मोत्सव, शिव-पार्वती विवाह, द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित अन्य दिव्य प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया जा रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो गया है। इस आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों की भी धूम है, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों समेत दूर-दूर से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं। आयोजन का उद्देश्य भक्तों को शिव महापुराण के आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व से अवगत कराना है, जिससे उनकी आस्था और श्रद्धा और अधिक मजबूत हो सके। इस पूरे आयोजन का सफल संचालन शंकर भगवान एवं समस्त ग्रामवासी सूर्य नगर, गोगांव के सहयोग से किया जा रहा है, जिससे समूचा क्षेत्र शिव भक्ति में लीन हो गया है।