गोताखोर तलाश रहे नदी में बहे डॉक्टर को

कोरबा। जिले के मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत हसदेव नदी में नहाने के दौरान बहे चिकित्सक की खोजबीन गोताखोरों द्वारा की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र लोधीपारा निवासी सिद्धार्थ ताम्रकार पिता सीताराम ताम्रकार उम्र लगभग 35 वर्ष और डॉ. ऋषभ आग्रवाल रायपुर निवासी दोनों दोस्त अपनी कार से मैनपाट गए हुए थे। वे दोनों मैनपाट से लौट रहे थे तब लौटते वक्त दोपहर 12 बजे के लगभग मोरगा हसदेव पुल के पास नहाने उतर गए। नहाने के दौरान सिद्धार्थ ताम्रकार गहरे पानी में चले गए जिसके बाद से वे लापता हैं। डॉ. ऋषभ आग्रवाल ने अपने स्तर पर उन्हें ढूंढने बहुत कोशिश की, थक-हार कर मोरगा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस सिलसिले में स्थानीय के अलावा बिलासपुर से आई गोताखोर टीम को लगाई गई है। टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है लेकिन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक लापता डॉक्टर का पता नहीं चल सका है।

RO No. 13467/9