गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर रविवार को दो पदाधिकारी व उनके समर्थक भीड़ गए। नव मनोनीत पदाधिकारी के स्वागत को लेकर नोंक झोंक से शुरू हुआ हंगामा गाली गलौच में बदल गया और थोड़ी ही देर में सड़क तक पहुंच गया। मामला बिगड़ता देख कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस बुला ली, लेकिन तब तक दोनों पक्ष शांत हो गए। हालांकि, दोनों पदाधिकारियों का कहना है कि यह उनके परिवार का मामला है, वे आपस में सुलझा लेंगे। जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर ढाई बजे के करीब पार्टी कार्यालय पर महानगर के एक पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विधान सभा की बैठक चल रही थी। तभी हाल ही में पार्टी के एक आनुषंगिक संगठन के प्रदेश स्तरीय नव नियुक्त पदाधिकारी मनोनयन के बाद पहली बार जिले में पहुंचने पर कार्यालय पहुंच गए। उनके आगमन की सूचना पूर्व निर्धारित थी, इसलिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पार्टी कार्यालय के बाहर जुटे थे। जैसे ही मनोनीत पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे, उनके समर्थक भी पीछे -पीछे भीतर पहुंच गए। पहले से मीटिंग ले रहे पदाधिकारी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बाहर जाने का इशारा कर दिया।