ग्वालियर। गोवा में विला बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर देशभर के करीब 500 पर्यटकों को ठगने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा करने वाली गैंग का एक सदस्य ग्वालियर का रहने वाला है, जो गोवा और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को ग्वालियर के डीडी नगर इलाके से पकड़ा गया। इस आरोपी को गोवा पुलिस की टीम अपने साथ लेकर रवाना हो गई है। इन लोगों ने बुकिंग डॉट कॉम जैसी बड़ी वेबसाइट पर अलग-अलग विला के फोटो डाल रखे थे। इनकी बुकिंग के नाम पर पर्यटकों से एडवांस रुपए जमा कराए। जब पर्यटक मौके पर पहुंचे तो यहां कुछ नहीं मिला। चंडीगढ़ के पर्यटक की शिकायत के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस मामले में तीन और आरोपी हैं, जो हैदराबाद और जयपुर के रहने वाले हैं। अब पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है।चंडीगढ़ के रहने वाले पंकज धीमान को गोवा जाना था। गोवा में उन्होंने एक विला की बुकिंग ऑनलाइन की। बुकिंग के एवज में 20 हजार रुपए ऑनलाइन भुगतान किया। परिवार के साथ उस पते पर पहुंचे, तो वहां कुछ नहीं मिला।तब पता लगा कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने अंजुना पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत की। एक आरोपी की पहचान देवेश परिहार उम्र 30 वर्ष निवासी टीकाराम चक्की के पास निम्बाजी की खोह, ग्वालियर के रूप में हुई। इस आरोपी की तलाश में गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन की टीम ग्वालियर पहुंची। एसपी धर्मवीर सिंह ने क्राइम ब्रांच की टीम को गोवा पुलिस की टीम के साथ भेजा। शाम को डीडी नगर से देवेश परिहार को पकड़ लिया गया।