
दीपका। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले इलाके में नगर पालिका परिषद के द्वारा वार्ड संख्या 10 में मुख्य मार्ग पर लोहे की रेलिंग लगाए जाने के काम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस रास्ते पर पहले से ही डिवाइडर का निर्माण कराया गया है, ऐसे में अब लोहे की रेलिंग क्यों जरूरी हो गई है।
म्युनिसिपल काउंसिल के दीपिका कार्यालय के ठीक पीछे से गौरव पथ गुजरता है, जहां पर लोहे की रेलिंग लगाने के लिए 23 लख रुपए की योजना बनाई गई है और इस पर काम किया जा रहा है। भाजपा के पार्षद अरुणिश तिवारी ने इस मामले पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं। उनका कहना है कि गौरव पथ वाले रास्ते पर पहले से ही नगर पालिका परिषद के द्वारा डिवाइड का निर्माण कराया गया है जिसके पीछे सुरक्षा को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। अब नगर पालिका परिषद ने इसी डिवाइडर के ऊपर लोहे की रेलिंग लगाने के काम पर लगभग 23 लाख रुपए खर्च करने की योजना बनाई है जो समझ से परे हैं। उनका कहना है कि जो काम डिवाइडर कर सकता है तो फिर उसके लिए अलग से रेलिंग लगाने का लॉजिक क्या है। पार्षद का कहना है कि इससे पहले भी कई क्षेत्रों में रेलिंग लगाने के नाम पर बड़ी राशि नगर पालिका परिषद ने खर्च की है लेकिन देखने को मिला है कि आसपास में सक्रिय कबाड़ चोर ऐसे सामानों को पार करने से बिलकुल नही हिचकते। इस स्थिति में अगर फिर से ऐसा कोई काम इलाके में किया जा रहा है तो इसका मतलब यही है कि जानबूझकर कबाड़ चोरों को लाभान्वित करने के लिए उदारता दिखाई जा रही है। नगर पालिका अधिकारी को पत्र देकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है ताकि जनता से कर के रूप में प्राप्त धनराशि का अनुचित उपयोग ना हो सके।