कोरिया/बैकुंठपुर। मेडिकल में स्टेट कचरे को लेकर गौ रक्षक अनुराग दुबे के द्वारा कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लहंगे से मुलाकात कर उन्हें बैकुंठपुर तलवापारा स्थित एस एल आर एम कचरा डंपिंग सेंटर की स्थिति से अवगत कराया यहां पर मनाही के बाद भी जिस जगह हमें गौ माता का अंतिम संस्कार उन्हें दफन करने के लिए मिली है उसे जगह के ऊपर में जिला अस्पताल के संबंधित सफाई ठेकेदार के द्वारा जबरन नियम विरुद्ध तरीके से कचरा डंपिंग सेंटर में अस्पताल का मेडिकल वेस्टेड कचरा को लाकर के डाला जा रहा है और यहां पर बैकुंठपुर के पूरे शहर का कचरा डंप होता है बगल मे बने हुए गौठानों के अलावा आसपास गांव की चरने वाले गौ वश भी यहां का सड़ा गला कचरा खाकर रोज बीमार हो रही है। बगल में ही गेज नदी बह रही है यहां पड़ा हुआ कचरा पानी उड़ करके बहती हुई नदी में जाकर के पूरे पानी को दूषित कर रहा है यही सब समस्या को लेकर के आज कोरिया कलेक्टर से मुलाकात किया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश किया है कि अब कचरा डंपिंग सेंटर में जिला अस्पताल का कोई भी किसी भी प्रकार का मेडिकल वेस्टेज कचरा नहीं डाला जाएगा अगर दोबारा कचरा डंपिंग सेंटर में अस्पताल का कचरा डाला गया तो संबंधित ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त कर उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी कचरा डंपिंग सेंटर पूरे खुली जगह में है कलेक्टर से आग्रह किया गया की डीएफ फंड से यहां पर कम से कम तार घेराव की व्यवस्था कर दी जाए कि कम से कम कचरा डंपिंग सेंटर में गौ वश घुसकर यहां का सड़ा गला कचरा ना खा पाए एवं यहां का कचरा खा करके बीमार ना पड़े या उनकी मृत्यु ना हो उन्होंने आश्वासन दिया है कि आचार संहिता समाप्त होती ही यहां पर तार घेराव का कार्य आवश्यक होगा।