
सक्ती। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश महासचिव गौ सेवक मयंक ठाकुर एवं उनके साथियों पर ग्राम मसनिया के पास अज्ञात लोगों ने मारपीट की और उनसे मोबाइल और पैसे भी लूट लिए।जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि पशुओं का व्यापार करने वाले कुछ लोग गायों को दूसरे जगह ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मयंक ठाकुर अपने साथियों के साथ गायों को मुक्त कराने शाम को मसनिया के पास पहुंचे और गायों को छोडऩे को कहा। गायों को मुक् त कराने के बाद वे वापस लौट रहे थे इसी दौरान 5:20 बजे 12 से 15 लोग बोलेरो और स्वीफ्ट में आए और उन्हें मारने का प्रयास किया। मयंक ठाकुर पर ईंट, पत्थर और हथियार से वार किया गया। जिससे मयंक ठाकुर की पीठ, मुंह एवं कोहनी में चोटें आई है ।उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई जिस पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मयंक ठाकुर का बयान लिया गया है पुलिस कार्रवाई कर रही है । नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और गौ सेवक संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचे और मयंक ठाकुर का हालचाल जाना।