सरकार गठन होने के एक वर्ष के उपलक्ष्य में कामधेनु गौशाला पचेड़ा में गौ पूजन
जांजगीर चांपा। मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजीनियर रवि पाण्डेय थे। इस इवसर पर इंजी. पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि गौशाला दुनिया का सबसे पवित्र स्थल है, छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के प्रथम वर्षगाठ पर इस पवित्र स्थल पर गौ पूजन उत्सव का कार्यक्रम रखना सरकार की धार्मिक और सांस्कृतिक सोच को दर्शाता है।
उन्होने आगे कहा आज गौ सेवा करने वालों का सम्मान भी किया जा रहा है, गौ सेवा करना तपस्या से बढक़र है। कार्यक्रम को बिसून कश्यप, प्रभाकर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सीताराम नायक चन्द्रशेखर कश्यप, गौरीशंकर कश्यप ने भी सम्बोधित किया। पत्रकार सीताराम नायक ने कहा कि आप ने जिन लक्ष्यों को लेकर गौशाला खोलने का निर्णय लिए हैं उसे कभी भी भूलना नहीं है बल्कि गौ सेवा के लिए पूरे परिवार के साथ,गांव के लोगों का भी सहभागिता इसमें होती है तो यह और भी अच्छी बात है क्योंकि गौ सेवा को ईश्वर सेवा मानी जाती है इसलिए इसमें तन मन धन के साथ सेवा करने की जरूरत है।
इस मौके पर स्वागत भाषण कामधेनु गौशाला के संचालक गुलाब कौशिक, आभार वरिष्ठ पत्रकार सीताराम नायक एवं संचालन प्रीतम कश्यप ने किया। कार्यक्रम मे गौ पूजन के साथ दान दाताओं का सम्मान, गौशाला चिकित्सा शिविर वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. तृप्ती सोनी, डॉ. ईश्वरी यादव, भाई लला राकेश सिंह, सखीराम कौशिक, मनोज सारथी, पशु चिकित्सक हार्दिक जांगड़े, देवीराम कौशिक, मृत्युंजय कश्यप, राकेश कहरा, जगन्नाथ कश्यप, अशोक कश्यप, तुलसी कश्यप, रामनारायण बघर्रा एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।