बंधक बनाया कनिष्ठ अभियंता को
कोरबा। जिले में बिजली आपूर्ति से जुड़ी हुई परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसे लेकर आए दिन अप्रिय स्थिति निर्मित हो रही है। उमरेली गांव में ऐसी ही समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एक कनिष्ठ अभियंता को बंधक बना लिया। किसी तरह उन्हें सुरक्षित बचाया गया। ग्रामीणों के इस तेवर से बिजली कर्मी डरे हुए हैं।
जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर करतला ब्लॉक के उमरेली गांव में यह मामला सामने आया। वहां पर बीदर पर्व के दौरान बिजली समस्या को समझने बरपाली के जूनियर इंजीनियर संदीप मानिकपुरी और लाइनमेन गए हुए थे। गांव में तीन दिन से बिजली को लेकर दिक्कत थी। इससे लोग नाराज थे। जैसे ही बिजली अधिकारी के गांव में आने की खबर लगी तो लोग आपा खो बैठे। दावा किया जा रहा है कि भीड़ ने इंजीनियर को घेरकर गाली-गलौज किया। इस दरम्यान एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें भीड़ से अलग किया और सुरक्षित स्थान पर ले गया। बाद में डायल 112 की टीम यहां पहुंची और उत्पातियों को समझाईश देने के बाद इंजीनियर व लाइनमेन को सुरक्षित तरीके से भेजने की व्यवस्था की।