कोरबा। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर वन मण्डल कोरबा अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी कोरबा पी अरविंद के निर्देशानुसार उपवनमण्डलाधिकारी सूर्य कांत सोनी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र पसरखेत के ग्राम बासीन में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया जिसमे सर्व प्रथम मुख्य अतिथि वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष बासीन, फूलसरी और ग्राम पटेल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ छत्तीसगढ़ी महतारी की पूजा एवम माल्यार्पण किया, उसके पश्चात मुख्य अतिथियो का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, वन्य जीव की विशेषता को बताते हुए गांव वालों को समझाया गया की हमारे पर्यावरण के लिए वन्य जीव कितना ज़रूरी है,और साथ साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम वासियों को वनविभाग के किए गए वन्य जीव के संरक्षण के कार्यों का विवरण देते हुए बताया गया विभाग के द्वारा वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में किस तरह से विभाग के कर्मियों द्वारा सहायता की जा रही है और क्या क्या किया जा सकता है द्यमानव और वन्य जीव के बीच द्वंद रोकने के उपाय बताए गए द्यकार्यक्रम में उपस्थित आनंद कंवर द्वारा ग्रामवासियों को वन्य जीव से दूर रहने व जंगलों बचाने का निवेदन किया गया । कार्यक्रम में आए रायपुर नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एम सूरज और वनस्पति विशेषज्ञ मोइज अहमद द्वारा वन्य जीव की विशेषता बताए गए और हाथियों की उपस्थिति जंगलों के लिए और इंसानों के लिए कितना जरूरी है इस बारे में बताया गया द्य स्नेक टीम कोरबा से जितेन्द्र सारथी द्वारा बताया गया की वन्य जीव के आने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करे और उनसे दुरी बनाकर रखें ताकि किसी प्रकार का जन हानि जन घायल ना हो साथ ही कही भी सर्प काटने पर जिला चिकित्सालय जाये और वन विभाग को सुचना दें. इस कार्यक्रम में बासीन के बच्चों द्वारा कविता के माध्यम से वन्य जीव और जंगल के संरक्षण को बच्चों ने बखूबी से बताया उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वन विभाग द्वारा प्रोत्साहन हेतु उपहार दिया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती तोषी वर्मा, गुलाब सिंह गोंड उप वन क्षेत्रपाल, सहनी राम राठिया उप वन क्षेत्रपाल, केशव प्रसाद सिदार वनपाल, कमलेश कुमार कौशिक वनपाल, सरोताराम बंजारे, कमलेश कुमार कुम्हार, परमेश्वर बंजारे, दीपक कुजूर, अशोक कुमार यादव उपस्थित रहे।