कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथियों के झुंड पर ग्रामीणों ने पत्थर और गुलेल से हमला कर दिया। हाथियों का झुंड गांव से लगे जंगल से गुजर रहा था तभी लोगों ने हमला कर दिया। वीडियो कटघोरा वन मंडल के चोटिया सर्किल के बगबुड़वा जंगल का बताया जा रहा है। कटघोरा वन मंडल में करीब 50 हाथियों का दल मौजूद है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों से बचने जंगल से लगे गांवों में ग्रामीणों ने फेंसिंग तार के जरिए करंट भी बिछाया था। चोटिया सर्किल के बगबुड़वा जंगल में हाथियों पर हमले की घटना सामने आने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। वन अमला गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रहा है।