शिवरीनारायन। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला ने अपनी धर्मपत्नी सहित शिवरीनारायण पहुंचकर भगवान का दर्शन-पूजन किया। शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने मठ मंदिर में अपने सहयोगियों सहित उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने भगवान का भोजन प्रसाद प्राप्त कर पुण्य लाभ अर्जित की। कुलपति के सम्मान मे महन्त लाल दास शिक्षण समिति द्वारा संचालित महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया?। अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल भेंट करके की गई। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि- हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है कि कुलपति प्रोफेसर शुक्ला जी का आगमन भगवान शिवरीनारायण की इस पावन धरा पर हुआ है। वे सुप्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री हैं। इस विद्यालय को भी उन्होंने समय प्रदान किया इसके लिए हम सभी उनका आभारी हैं। उनके आगमन से यहां के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा। कुलपति ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि- ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के उत्कृष्टतम महाविद्यालय को देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है। इसकी यहां नितांत आवश्यकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श वाक्य को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है*। देश की अधिकतम आबादी गांव में ही निवासरत है। हमें ग्रामीण क्षेत्र में भी नगरों और महानगरों की तरह उच्चतम शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को उन्होंने कहा कि- आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए जी- जान से लग जाएं सफलता अवश्य मिलेगी। आपका उज्जवल भविष्य आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। छात्र-छात्राओं को महन्त लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी ने भी संबोधित किया, वे कार्यक्रम में सपत्नीक उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन पूर्णेन्द्र तिवारी ने तथा आभार राघवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष रूप से निरंजन लाल अग्रवाल, बृजेश केसरवानी, प्राचार्य कमलेश पटेल एवं महाविद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य गण उपस्थित थे। प्रेस को जानकारी नहीं मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव ने प्रदान की।