
बलौदा। ग्राम जर्वे के ग्रामीण बैंक का ताला तोडक़र चोरी का प्रयास करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। इसके लिए पुलिस ने 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपित बैंक का कैश वाल्ट काटने की कोशिश कर रहे थे पर नाकाम रहे। मामला बलौदा थाना का है।
ग्रामीण बैंक शाखा जर्वे में 25 – 26 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर बैंक का ताला तोडक़र बैंक के केश वाल्ट को काटने का प्रयास किये तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट कर सेंसर राउटर चोरी कर ले गये। दूसरे दिन जब बैंक का कर्मचारी अजय बौद्ध निवासी पहुंचा तो देखा बैंक के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। उसने इसकी सूचना बलौदा थाने में दी जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 457,380 कायम कर विवेचना में लिया। साइबर सेल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान साक्ष्य मिले बाद 150 सीसीटीवी फुटेज चेक करने पश्चात संदेहियों की पहचान खोखसा जांजगीर निवासी शुभम गुप्ता, गोपेश यादव और जर्वे निवासी अभिषेक कश्यप के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित खोखसा वार्ड नंबर 10 चौकी नैला निवासी शुभम गुप्ता 27 पिता माखन गुप्ता, गोपेश कुमार यादव 34 वर्ष पिता स्व धनसाय यादव और जर्वे निवासी अभिषेक कश्यप उम्र 28 वर्षपिता भूपेन्द्र सिंह कश्यप वर्तमान पता क्वाटर नंबर डी -18 दिप्ती विहार कालोनी जांजगीर को भादवि की धारा 457, 380, 120बी, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस तरह बनाई वारदात को अंजाम देने योजना
साइबर सेल जांजगीर और थाना बलौदा की संयुक्त टीम गठीत कर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकर करते हुए बताया कि अभिषेक कश्यप अपने गांव के ग्रामीण बैंक दिखाने ले गया था और बताया कि बैंक में रात में कोई गार्ड और कर्मचारी नहीं रहता है, खाली रहता है। जिस पर 25 – 26 मई की रात्रि ग्रामीण बैंक में चोरी करने की योजना बनाए।
उसके पहले 24 मई की रात्रि में बैंक तरफ जा कर रेकी किये। अभिषेक के कहने पर शुभम और गोपेश द्वारा हार्ड वेयर दुकान से ग्राइंडर मशीन तथा लोहा काटने का सामान खरीदा और 25 – 26 मई की रात्रि में बैंक का ताला तोडक़र वारदात को अंजाम दिए।


























