डभरा । ग्राम कोटमी से खरकेना तक सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहुंच मार्ग का निर्माण किया गया है। परंतु ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे जो पुलिया का निर्माण किया गया है वह टूट गया है। वहीं जगह जगह गडढे हो गए हैं। जिसकी वजह से हर रोज राहगीर गिर रहे है और दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डभरा क्षेत्र में ग्राम कोटमी से खरकेना तक सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहुंच मार्ग का निर्माण किया गया है। परंतु ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में की गई अनियमितता के चलते सड़क किनारे जो पुलिया का निर्माण किया गया है वह टूट गया है। इसके चलते इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालक और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसकी जानकारी विभाग को देने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई है। मरम्मत के तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मार्ग पर राहगीर एवं स्कूली छात्र – छात्राओं को आने- जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले 17 नवंबर को चुनाव के लिए मतदान डाले जाएंगे। इसी मार्गसे चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों एवं वाहनों का आना – जाना करेंगे। जिला प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है। वहीं स्थानीय ग्रामीण इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया ।