कोरबी चोटिया। जिले के दुरस्थ वनांचल एवं पहाड़ी पर स्थित पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनिया, के स्कूल प्रांगण में दिनांक 18 अक्टूबर दिन बुधवार को ग्राम के एक टीम पहल के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बालको कोल माइंस चोटिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य टीम डा. जय प्रकाश जायसवाल, एवं उनके सहयोगी क. प्रियंका मरकाम, एवं महिमा मसीह, के द्वारा ग्राम के लगभग 40 महिला एवं पुरुषो,का सफल जांच कर उन्हें दवाई वितरण किया गया,तदपशात टीम ,, पहल,, के सदस्य चरन दास, प्रकाश दास, सत्यम दास,छगन यादव, विष्णु दास, एवं जग मोहन दास,व अन्य के द्वारा प्राथमिक शाला बनिया, के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 वीं तक के 60 स्कूली बच्चों को स्लेट बत्ती, एवं कॉपी पेन , का वितरण किया गया,जिससे मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षक चंद्रशेखर मरकाम, एवं नव नियुक्त शिक्षिका रीना यादव, व कुमारी गीता पुलस्त, उपस्थित रहीं, इस मौके पर टीम पहल के उर्जा वान सदस्यों ने बताया कि इसी तरह नन्हे, मुन्हें ग्रामीण गरीब स्कूली बच्चों की पढ़ाई में मनोबल के साथ शिक्षा के प्रति प्रतिदिन विद्यालय में सत प्रतिशत उपस्थित बना रहे, इसी प्रयास एवं ,, पहल,, के साथ उक्त टीम सेवा हेतु तत्पर रहेगी!