गोधना। नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बेल्हा के गलियों की स्थिति बेहद खराब है। इसका मुख्य कारण जल जीवन मिशन के अंतर्गत रास्तों को बीचों-बीच गड्ढेकर छोड़ दिया गया है।अभी तक उन रास्तों का मरम्मत नहीं कराई गई है, वही जल जीवन मिशन का भी हाल खस्ताहाल है। अभी तक लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। एक ओर ग्रामीणों को चलने फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर गर्मी के दिनों में जल की समस्या से जूझ रहे थे। अब बरसात के दिनों में कीचड़ युक्त सडक़ों से चलने पर स्लिप खाकर गिरने की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे राहगीरों को मामूली चोटे आ रही हैं फिर भी प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।