
कोरबा। ग्राम रेंकी के एक मकान में भोले -भाले ग्रामीणो को बरगला कर किये जा रहे अवैध धर्मांतरण एवं प्रार्थना के खिलाफ समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर धर्मांतरण कराये जा रहे घर को घेरकर , चर्च से आये हुए पादरियों एवं पास्टरो को बाहर निकाल कर हरदी बाजार पुलिस के हवाले किया। साथ ही रेंकी ग्राम के समस्त ग्रामवासियो ने मिलकर हरदी बाजार थाने पहुंचकर प्राथमिक दर्ज करवाई। इस अवसर पर सनातन संघर्ष समिति जिला कोरबा के जिला संयोजक श्री अजय कुमार दुबे एवं अन्य सनातनियों ने सर्व प्रथम ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध दर्ज किया एवं पुलिस प्रशासन को सूचित कर सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में हो रहे अवैध धर्मांतरण से हमें सजग रहना है। सनातन संघर्ष समिति ऐसे कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।इस अवसर पर ग्राम रेंकी के सरपंच श्री सुंदर सिंह, पटेल समाज के प्रमुख श्री भीम पटेल, श्री राजकुमार यादव,श्री शंकर पटेल, श्री शशिधर सोनी,श्री अजय पटेल, श्री फिरतु पटेल, श्रीवास पटेल,रिखी राम,हरेलु राम पटेल, श्री नेत राम पटेल, श्री गोपाल पटेल, श्री दुलार सिंह, श्री नारायण सिंह, श्री राजकुमार पटेल, भाजयुमो हरदी बाजार के मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा पटेल, श्री सुरेश, श्री परमेंद्र यादव, श्री धनेश्वर, श्री सुभाष, श्री विनोद कुमार, एवं ग्राम की मातृशक्ति व अन्य ग्रा