
सूरजपुर। रविवार को दिनदहाड़े नगर के मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में 70 हजार रुपये लागत के जेवरातों की उठाईगीरी हो गई। जेवरात खरीदने आस्था ज्वेलर्स पहुंचे एक आरोपित ने दुकान संचालक को चकमा देकर जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। उठाईगीरी की वारदात रविवार दोपहर पौने बारह बजे घटित हुई है। मनेंद्रगढ़ रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में एक युवक जेवरात खरीदने पहुंचा। उसने दुकान संचालक प्रकाश सोनी से सोने का लाकेट दिखाने को कहा। वे उसे लाकेट दिखाने लगे। इस बीच वे बार बार दराज भी खोल रहे थे। उसी दौरान युवक ने सोने के एक लाकेट व झुमका पर हाथ साफ कर दिया और रफूचक्कर होने लगा। जानकारी मिलते ही दुकान संचालक प्रकाश सोनी ने उसे पकडऩे उसका पीछा भी किया और शोर भी मचाया, लेकिन आरोपित युवक थोड़ी ही दूर मोटरसाइकिल लेकर खड़े अपने साथी के साथ बैठकर देवनगर मार्ग में भाग गया। दिनदहाड़े घटित उठाईगिरी की वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के एएसआई नन्दलाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है। मामले में अपराध दर्ज कर कोतवाली पुलिस आरोपित की पतासाजी में जुट गई है।