घट स्थापना के साथ ज्योति कलश प्रज्जवलित हुए मंदिरों में नवरात्र पर

जांजगीर-चांपा। शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि गुरूवार 3 अक्टूबर को प्रारंभ हो गया है। देवी मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ ज्योति,ज्वांरा कलश प्रज्जवलित किए गए। पहले दिन शैलपुत्री की पूजा हुई। इसको लेकर जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। इधर शहर सहित जिले में जगह जगह पंडालों में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा स्थापित करने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। गुरूवार 3 अक्टूबर से घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है इस दौरान पूरे 9 दिनों तक देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश जगमगाएंगे। वहीं दुर्गा पंडालों में मां दूर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। इधर नवरात्रि पर्व को लेकर जांजगीर एवं सक्ती जिले के देवी मंदिरों में आवश्यक तैयारियां की गई है। जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित मां शारदा मंदिर, देवी दाई मंदिर ग्राम खोखरा की मां मनकादाई मंदिर, नवापारा में मौली दाई मंदिर,चांपा में प्राचीन समलेश्वरी मंदिर, अड़भार स्थित अष्टभुजी मंदिर, चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी मंदिर, हरदी की महामाया मंदिर, सरई श्रृंगार मंदिर, शिवरीनारायण में मां अन्नपूर्णा मंदिर,केरा, महन्त मे चंडी देवी मंदिर सहित अंचल के देवी मंदिरों मेंआस्था के दीप जगमगाने
लगे हैं और पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ पूरे दिन लगी रही। इधर नवरात्रि पर पंडालों में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिला मुख्यालय जांजगीर में नैला गौशाला के सामने थाईलैण्ड के अरूणदेव मंदिर की तर्ज पर विशाल एवं आकर्षक पंडाल बनाया गया है, जहां माता की 35 फीट ऊंचाई की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां दर्शन करने का सिलसिला दोपहर बाद शुरू हुआ। वहीं पूजा अर्चना पंचमी के दिन प्रारंभ होगी। इधर चांपा में कोलकाता के देशप्रिया पार्क की तर्ज पर पंडाल तैयार किया गया है, तो टेंपल सटी शिवरीनारायण में वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर बनाए गए आकर्षक पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। खोखरा के मां मानका दाई मंदिर में 3500 तेल का ज्योति कलश जलाया जा रहा है इसी तरह ज्वार 85 भक्तों ने बोवाई कराई है। यहां 300 नग घी के ज्योति कलश जलाए जा रहे हैं। ग्राम खोखरा मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया गया जहां व्यापारी वर्ग अपनी दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। मां मनकामाई पब्लिक ट्स्ट के अध्यक्ष राधेलाल थवाईत ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पधारने का अनुरोध किया है।

RO No. 13467/10