जांजगीर – चांपा । ग्राम बिरगहनी निवासी धनंजय साहू (26) पीआईएल इंडस्ट्रीज चांपा में मजदूरी करता था। सोमवार की रात करीब 8:45 बजे खाना खाया और 9 बजे अपनी मां से काम पर जाने की बात कही। इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया। वहीं उसकी मां और बाकी परिवार के सदस्य सोने के लिए चले गए। मंगलवार की सुबह उसका शव छत में लगी राड से लटकता मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्वजन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फांसी के फंदे से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से बात की, तो उन्होंने बताया कि घर से निकलने के बाद धनंजय वापस कब लौटा, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। स्वजन ने कहा कि उसने क्यों आत्महत्या की, इस बारे में भी उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि रस्सी से फंदा बनाकर युवक ने आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों का पता जांच के बाद ही हो पाएगा। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने युवक के शव को स्वजन को सौंप दिया।