जांजगीर-चांपा। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और उसके परिवार के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने छह आरोपी को िगरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अकलतरा के बैंक आफ बड़ौदा के पास जनरल स्टोर चलाने वाले अभिषेक केडिया पिता राजेन्द्र केडिया की कुछ दिन पहले अकलतरा थाना रोड निवासी अनीस मेमन से जमीन संबंधी विवाद हुआ था। इसको लेकर अभिषेक केडिया ने अकलतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने से गुस्साए अनीस मेमन और उसका बेटा अय्याज मेमन 8 जून को 11 बजे साथियों के साथ अभिषेक केडिया के घर पहुंचा और उसके दुकान में पहुंचकर तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दी।
अभिषेक केडिया के परिवार वालो को जब यह पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस पर अनीस मेमन ने उसे धमकाते हुए तोडफ़ोड़ की। घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अलफाज खान 19 वर्ष, अमन राय 19 वर्ष, इकबान खान 20 वर्ष, अभय बर्मन व अमन बर्मन 20 वर्ष को हिरासत में लिया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जब उन्होंने अपना जुर्म कबूला तो उन्हें गिरफ्तार कर 12 जून को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया है।