कोरबा। शाम को घर आकर अपने साथ जिस ग्रामीण को उसका दोस्त ले गया था, उसकी कुछ देर बाद लाश।मिली। मामूली सी बात पर उसकी टंगिया मारकर हत्या दोस्त के द्वारा कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी को प्रार्थी नारद राठिया पिता स्व. रतउ राठिया 65 साल निवासी ढेंगुरडीह चौकी रजगामार ने पुलिस को सूचना दिया था कि शाम को मुढूनारा निवासी झूल सिंह उर्फ भैरा अगरिया हमारे घर आया था व अपने हाथ में टंगिया रखा हुआ था,वह बेटा रामकुमार राठिया को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद रामकुमार राठिया का शव लहूलुहान हालत में बस स्टैण्ड यात्री प्रतीक्षालय के पीछे पड़ा हुआ मिला। हत्या की सूचना से पुलिस हरकत में आई और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी के द्वारा मातहत कर्मचारियों के साथ उक्त मामले की विवेचना शुरू की गई।