
कोरबा। सडक़ हादसे में घायल महिला की उस वक्त उसकी सांसें थम गई जब उसे गहन उपचार के लिए रायपुर ले जाया जा रहा था। पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में डॉक्टर ने परीक्षण करने के साथ महिला को मृत घोषित कर दिया। बांगो पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मृतका का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया गया कि जशपुर जिले के बागबहार निवासी 75 वर्षीय सुशीला सडक़ हादसे में घायल हो गई थी। 10 अगस्त की रात्रि हादसे में उसे गंभीर चोट आने पर परिजनों ने अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर कोई खास सुधार नहीं होने पर प्रबंधन ने पीडि़ता को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल रायपुर के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस से पीडि़ता को आगे ले जाया जा रहा था तभी पोड़ी उपरोड़ा के पास उसके शरीर में हलचल बंद हो गई। आनन-फानन में यहां के अस्पताल में ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।