
सूरजपुर। प्रेमनगर इलाके में आदिवासी एवं अनुसूचित समाज के व्यक्ति के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अनुसूचित समाज को सार्वजनिक रूप से जाति सूचक गाली गलौज किए जाने के मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में बुधवार को रविदास समाज जन कल्याण समिति ने रैली निकालकर एसपी कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर धरना समाप्त किया गया। रविदास समाज जन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष लखनलाल कुर्रे ने बताया कि प्रेमनगर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नेमसाय सिंह गोंड़ व अनुसूचित समाज के सुरेश चौधरी के बीच विवाद एवं मारपीट की घटना घटित हुई थी। मामले में सुरेश चौधरी को गिरफ्तार भी किया गया था। बावजूद इसके 11 सितंबर को नेमसाय सिंह ने अपने समाज के लोगों के साथ प्रेमनगर थाना का घेराव का सुरेश चौधरी के विरुद्ध और सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से अनुसूचित समाज को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया था। इससे पूरा अनुसूचित समाज व्यथित और आक्रोशित है। इस मामले को लेकर रविदास समाज जन कल्याण समिति के सदस्यों ने पिछले दिनों सूरजपुर एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग भी की थी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को रविदास समाज जन कल्याण समिति के बैनर तले अनुसूचित समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में रंगमंच मैदान से एसपी कार्यालय तक रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी की। एसपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। साथ ही समिति ने कहा कि 10 दिन की समय सीमा में समाज को अपमानित करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो समाज उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में समिति के जिला अध्यक्ष लखन लाल कुरें समेत सीताराम भास्कर, गंगा प्रसाद रवि, अजय सोनवानी, हरि नारायण, रामनाथ, पारस, सुरेंद्र रवि, संजय राम, धनेश्वर रवि, संदीप, राजू, रामेश्वर पाटिल, चरण कुमार चौधरी, बाबूलाल चौधरी, जनक चौधरी, संजय कुमार लस्कर, पुष्पेंद्र कुमार, समय लाल सोनवानी, प्रकाश सोलंकी, सुनील रवि, देव चौधरी शामिल रहे।