जांजगीर-चांपा। बलौदाबाजार से सामान लोड कर रायगढ़ की ओर जा रही ट्रक मंगलवार को ग्राम घोघरी के मुख्य सडक़ स्कूल के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंस गया था जिसे पीछे आ रहे दूसरे ट्रक साथी ड्राइवरों को ने किसी तरह बाहर निकाला और उपचार के लिए डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना डभरा थाना की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम घोघरी में मंगलवार 30 अप्रैल की सुबह 5 बजे बलौदाबाजार से सामान लोड कर रायगढ़ की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचवाय 0694 घोघरी के मुख्य सडक़ स्कूल के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। एक साथ पांच ट्रक रायगढ़ की ओर जा रही थी तभी घोघरी में सुबह मवेशी के सडक़ पार करने पर ट्रक चालक द्वारा गाय को बचाने के लिए ब्रेक लगाया तब पीछे पीछे से आ रही ट्रक टकरा गई जिससे ट्रक के सामने इंजिन कैबिन चकनाचूर हो गया। ट्रक में फंसे ड्राइवर को साथी ड्राइवरों ने किसी तरह बाहर निकाला और घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में भर्ती कराया गया। जहां ट्रक चालक का उपचार जारी है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही डभरा थाना प्रभारी डीएसपी चन्द्रहास सिन्हा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस घटना की जांच कर रही है।