घोड़ा गाड़ी देख रहे बालक को कंटेनर ने मारी टक्कर, मौत

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह दुखद हादसा हो गया। सडक़ किनारे खड़े होकर घोड़ा गाड़ी (तांगा) देख रहे छह वर्षीय बालक कृष्णा पिता तुलेश्वर सिंह को अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी।आनन-फानन में घायल को उदयपुर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद नाराज लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह घोड़ागाड़ी मुख्य सडक़ से जा रहा था। बालक कृष्णा सिंह सहित कुछ अन्य लोग उसे देख रहे थे।उसी दौरान अंबिकापुर की ओर से जा रही कंटेनर ने बालक को टक्कर मार दी।सब कुछ इतनी जल्दबाजी में हुआ कि किसी को कुछ समझ मे ही नहीं आया। घटना के बाद निजी वाहन से तत्काल बालक को सीएचसी ले जाया गया था। सीएचसी उदयपुर के चिकित्सकों ने बालक को देखने के बाद मृत घोषित किया। गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के तत्काल बाद वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक हसन को हिरासत में पुलिस ने लिया तथा दुर्घटनाकारित वाहन को थाना में खड़ा करा दिया है। प्रशासन की ओर से एसडीएम भागीरथी खांडे द्वारा ने 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि मृत बालक के स्वजन को प्रदान की गई। इस दौरान तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर उपस्थित रहे।

RO No. 13467/9