
नाहन, २३ सितम्बर । देश भर में ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के लिए पहचान बना चुके केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की तर्ज पर अब जिला सिरमौर में भी वाहन चालकों के आनलाइन चालान शुरू हो गए हैं। जिला सिरमौर पुलिस ने चंडीगढ़-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाअंब से पांवटा साहिब तक कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरो की मदद से वाहनों के चालान इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से चालान किए जा रहे हैं। अगर कोई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए, बिना सीट बेल्ट तथा ओवर स्पीड वाहन चालकों के इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चालान हो जाएगा। वाहन पंजीकरण के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर चालान का मैसेज आएगा। एक महीने में चालान का आनलाइन भुगतना होगा। यदि एक महीने में चालान का भुगतान नहीं किया जाता है, तो चालान को कोर्ट भेज दिया जाएगा। सिरमौर पुलिस ने कालाअंब से पांवटा साहिब तक कोलर, माजरा, धौलाकुआं तथा पांवटा साहिब में इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं।आगामी दिनों में जिला सिरमौर के दूसरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आनलाइन चालान शुरू हो जाएंगे। इन सीसीटीवी कैमरों को सीधे डीएसपी तथा एसपी कार्यालय से जोड़ा गया है। नाहन शहर और आसपास में पुलिस ने पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं।पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू कर दिया गया है ताकि अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के आनलाइन चालान शुरू हो गए हैं। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया हुआ है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।