एयरलिफ्ट कुल्लू। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी व कल्लू के बीच यातायात के लिए बंद है। ऐसे में बीमार मरीजों को मंडी व पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचारधीन चार गंभीर मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया है। गुरुवार दोपहर बाद वायुसेना का हेलीकाप्टर भुंतर एयरपोर्ट में उतरा और यहां से कुल्लू अस्पताल से रेफर किए गए चार मरीजों को एयरलिफ्ट कर पीजीआई चंडीगढ पहुंचाया। इनमें 78 वर्षीय कल्याण चंद पुत्र शिव चंद निवासी बदाह कुल्लू, 37 वर्षीय जितेंद्र पुत्र मेघ सिंह निवासी घरटगाड तहसील बंजार, 70 वर्षीय रूपी देवी पत्नी नेत्र सिंह निवासी बालीचौकी व 13 वर्षीय अर्चना पुत्री राजेंद्र निवासी त्रिलोकीनाथ लाहुल स्पीति सम्मिलित हैं। चिकित्सकों के मुताबिक चारों मरीजों को उचित उपचार की आवश्यकता थी। इस कारण इन्हें पीजीआई रेफर किया था, लेकिन मार्ग यातायात के लिए बंद होने से उन्हें पीजीआई नहीं पहुंचाया जा सका था। जिला प्रशासन ने सरकार से हेलीकाप्टर के माध्यम से इन मरीजों को पीजीआइ भेजने का आग्रह किया था। सरकार ने मरीजों को वीरवार दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से पीजीआइ पहुंचा दिया। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि चारों मरीजों को उचित उपचार के लिए बड़े अस्पताल भेजना आवश्यक था।