चांपा। छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर भटगांव विधानसभा पहुंचे जहां भैयाथान सामोली चौक में आमसभा को संबोधित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने परिवर्तन यात्रा का आत्मीय स्वागत कर अपार स्नेह दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्व सरमा कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामविचार नेताम,पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, कार्यक्रम प्रभारी मोतीलाल साहू, अनुराग सिंह देव,संजय श्रीवास्तव, भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवम आम नागरीकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।