कोरबा। वनमंडल कोरबा अंतर्गत कुदमुरा रेंज का वनपरिसर चचिया इन दिनों हाथियों का बसेरा बना हुआ है। यहां 12 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं, जो पिछले कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं। हालाकि हाथियों ने यहां अपनी मौजूदगी के दौरान कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है। फिर भी हाथियों के उत्पात की संभावना लगातार बनी हुई है, जिससे ग्रामीण काफी भयभीत है। वन विभाग द्वारा हाथियों को खदेडऩे के लिए कोशिश की जा रही है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है। वन विभाग द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी कुछ दूर आगे मूवमेंट करते हैं, लेकिन फिर वापस लौट जाते है। हाथियों के मौजूदगी से खतरा बढ़ गया है।