कोरबा। स्वीमिंग एसोसिएशन कोरबा के द्वारा जिला स्तरीय तैराकी चयन ट्रायल किया गया। एसोसिएशन के सचिव अशोक सक्सेना ने बताया कि बालक एवं बालिका ग्रुप 1, 2 एवं 3 तैराकों ने भाग लिया। 14 बालक-बालिकाओं का चयन किया गया। चयनित तैराक 26 जुलाई से 28 जुलाई तक भिलाई डीपीएस स्कूल रिसाली में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल को सफल बनाने में राजेश श्रीवास्तव, गुलशन राजपूत, रूपिन राज, निर्मल बचर, सीमा सक्सेना ने सहयोग प्रदान किया। संघ के सदस्यों ने चयनित तैराकों को राज्य स्तर पर सफलता की शुभकामनाएं प्रदान की।