जांजगीर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने शिवरीनारायण पहुंचकर भगवान शिवरीनारायण का दर्शन पूजन किया प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर महंत दिनांक 13 सितंबर को संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए शिवरीनारायण पहुंचे थे, कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत वे मठ मंदिर पहुंचकर श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज के साथ भगवान शिवरीनारायण का दर्शन पूजन किये। इस अवसर पर विशेष रूप से मठ मंदिर के पुजारी श्री त्यागी, महाराज, पूर्णेन्द्र तिवारी, कमलेश सिंह, प्रमोद सिंह, भगवान दास गढ़ेवाल, रामविलास राठौर, हिमांशु तिवारी, सोहन डहरिया, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, पुरेंद्र सोनी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।