
सीतापुर। पत्नी के चरित्र पर शंका से उपजे विवाद में पति ने लकड़ी के टुकड़े से मार कर पत्नी की हत्या कर दी। मामले में आरोपित पति को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीताराम मांझी निवासी दलदलीपारा वंदना थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लडक़ा राजकुमार व लक्ष्मी कुमारी पति पत्नी के रूप से एक साथ रह रहे थे। 10 अगस्त को वह अपने लडक़े राजकुमार को खेती किसानी के काम के लिए बुलाने गया था। जब वह लडक़े के घर के अंदर पहुंचा तो लक्ष्मी कुमारी मौके पर मृत हालत में खून से लथपथ पड़ी हुई थी। लडक़े राजकुमार से पूछताछ करने पर बताया कि पत्नी से लड़ाई झगड़ा होने पर लकड़ी के फराटी से मारकर हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने आरोपी राजकुमार मांझी 30 वर्ष को पकडक़र पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतिका लक्ष्मी कुमारी से चरित्र शंका की बात पर लड़ाई झगड़ा हो गया था। इसी बीच उसने लकड़ी के फराटी से मृतिका के सिर और पीठ में मारकर हत्या कर दिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक रुपेश महंत, आलोक गुप्ता, परमीत भगत मनोहर पैकरा, धनकेश्वर यादव शामिल रहे।

























