कोरबा। पाली विकासखंड में कोरबी से मुड़पार को जाने वाली सड़क बदहाल है। ऐसे में इस रास्ते पर आवाजाही मुश्किल भरी हो गई है। लोगों का आरोप है कि समय पर जानकारी होने के बाद भी सुधार करने में रुचि नही ली गई। हरदी बाजार तहसील के अंतर्गत आने वाले इस ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 7 किलोमीटर लंबाई वाली सड़क की दुर्दशा होने के कारण अब ग्रामीणजन की नाराज की बढ़ती जा रही है। कोरबी से मुड़पार के बीच रोड कनेक्टिविटी और लोगों को राहत देने के उद्देश्य से पिछले वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सड़क का निर्माण कराया गया था इस और इस पर बड़ी राशि खर्च की गई थी। इस सड़क का उपयोग किस तरह से करना है, इसके लिए बोर्ड लगाए गए थे। लेकिन देखने को मिला कि इस रास्ते पर से भारी वाहनों का आवागमन भी जारी रहा, जो पुरी तरह से पैरामीटर के खिलाफ था। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी फंड से तैयार की गई रोड की वारंटी भी समाप्त हो गई है जो की 5 वर्ष तक के लिए नियत की गई थी। नियमों के अंतर्गत इस अवधि में किसी भी तरह की टूटफूट होने पर ठेकेदार के माध्यम से सुधार कार्य कराया जाना प्रावधानित है लेकिन आगे के मामलों में विभाग का जिममा होता है। हजारों की आबादी का आवागमन इस ग्रामीण सड़क से होता है जो दुर्दशा के चक्कर में परेशानी झेलने को मजबूर है । लोगों ने मांग की है की बारिश की विदाई के साथ इस सड़क की मरम्मत करने के बारे में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को गंभीरता दिखानी चाहिए।