एमसीबी। जि़ला मुख्यालय एमसीबी से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर भगवानपुर भरतपुर विकासखण्ड में प्रसिद्ध चांग माता मंदिर स्थित है। वनांचल क्षेत्र में स्थित यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु है। भक्त यहां मन्नत मांगने, दर्शन करने और मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करने हजारों की संख्या में आते हैं। वैसे तो आम दिनों में भी यह मंदिर भक्तों से भरा रहता है लेकिन नवरात्रि के समय तो यहां की रौनक देखते ही बनती है। मनमोहक आरती-वंदना ,अद्भुत,मनोरम और स्वरचित आरती में भक्त दूर दूर से आकर शामिल होते हैं। भैयाबहादुर सिंह की मौलिक रचना (मां करु दुर्गे तोरी आरती हो मां) चांग भखार की भाषा शैली में गायी जाती है। यह आरती साहित्यिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।भक्तों का यही मानना है की चांग माता की महिमा अपरम्पार है और मातारानी उनके सभी कष्टों को दूर करने वाली आदिशक्ति हैं।