
जांजगीर- चांपा । प्रदेश के सभी जिले में एक एक सरकारी कालेज को माडल कॉलेज बनाया जाएगा। यहां अधोसंरचना के साथ पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था होगी। साथ ही अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत सभी जिले के एक एक सरकारी कालेज को माडल कालेज बनाया जाना है। इसके लिए कालेजों से प्रस्ताव भी मंगाया गया था। माडल कालेज के लिए जांजगीर चांपा जिले में शासकीय एमएमआर पीजी कालेज चांपा का चयन किया गया है। वहीं सक्ती जिले में शासकीय नवीन महाविद्यालय हसौद को माडल कालेज बनाया जाएगा। इन कालेजों में उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें अधोसरंचना के अलावा प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक व अन्य स्टाफ की व्यवस्था होगी। ये कालेज के लिए रोल माडल होंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक एक शासकीय कालेज को माडल कालेज बनाया जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी 36 जिलों के एक एक कालेज को माडल कालेज के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हांकित किया है। इसके लिए चयनित कालेजों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से पर्याप्त अनुदान दिया जाएगा। वहीं पीएम उषा के तहत भी अनुदान मिलेगा। इस कालेज का नैक मूल्यांकन में भी ग्रेडिंग बेहतर लाने प्रयास होगा। माडल कालेज लीड कालेज से हटकर होगा। लीड कालेज का कार्य जहां सभी कालेजों के बीच उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय के आदेशों का आदान प्रदान और चाही गई जानकारी को संकलित कर भेजना होता है। वहीं माडल कालेज अपनेआप में आदर्श होगा और इस कालेज का अन्य कालेज अनुकरण करेंगे।