
जांजगीर चांपा । चांपा क्षेत्र के शहर और ग्रामीण अंचल में गुपचुप तरीके में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। नशीली दवाओं के गिरफ्त में किशोर और युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहा है। नशे के मामले में चांपा थाना क्षेत्र का बुरा हाल हैं। दरअसल क्षेत्र मे नशीली दवाओं का बिक्री जोरों पर है। चांपा के कई दुकानों में नींद की गोली आसानी से मिल जाती है। जिसको सस्ते नशे के रूप में सेवन कर नशा किया जा रहा है। इस वजह से आसपास के क्षेत्र के लोग भी चांपा के डोंगाघाट में आजकल डेरा जमाए रहते हैं। वहां विभिन्न प्रकार की नशीली दवाओं का लेन-देन होता है। रोजाना सैकड़ों की तादात में लोग वहां पहुंचकर नशे की समान खरीद कर इसका सेवन कर रहे हैं। पूर्व में वहां नशीली सिरप के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके बावजूद भी वहां नशीली प्रतिबंधित सिरप की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस जानबूझकर भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी, उच्चभ_ी, बालपुर सहित आसपास के गांवों में नशीली दवा नशा करने के वालों को उपलब्ध हो जाती है। इसके साथ ही गांव में कई जगहों पर देसी व विदेशी शराब भी बिक रही है। कई बार कार्रवाई होने के बाद भी इस पर लगाम अब तक नहीं लग पाई है। ग्रामीणों की माने तो प्रशासन शराब माफियाओं, कोचियों को मौन स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके कारण बिना डर भय के सुबह से देर रात्रि तक शराब तस्कर दिन दहाड़े दिखाई दे देंगे। नशे के अवैध कारोबारी पर शिकंजा कसा जाता है। परफेक्ट लोकेशन व संदिग्धों के नाम मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. नरेश पटेल, टीआई, चांपा