जांजगीर चांपा । जिला पंचायत सभापति एवं भाजपा नेता राजकुमार साहू के चांपा स्थित निवास में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 17 नवम्बर को हुआ। कथा व्यासपीठ पंकजा दीदी एवं प्रज्ञा दीदी विराजमान हैं जो अमृतमयवाणी से लोगों को कथा का रसपान कराएंगी। श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। उसके बाद वेदी पूजन, कथा प्रारंभ होगी। 18 नवम्बर सोमवार कपिल अवतार, सती चरित्र, धुव प्रसंग जड़ भरत कथा होगी। 19 नवम्बर मंगलवार को प्रहलाद प्रसंग, नरसिंह प्राकट्य की कथा, 20 नवम्बर बुधवार को वामन अवतार श्रीराम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा, 21 नवम्बर गुरूवार को बाल लीला, गिरीराज पूजा, महारास की कथा, 22 नवम्बर शुक्रवार को मथुरा गमन, कंस उद्वार, रूख्मणी विवाह 23 नवम्बर को शनिवार को सुदामा चरित्र, परिक्षीत मोक्ष की कथा, विश्राम चढ़ोत्री एवं 24 नवम्बर रविवार को तुलसी वर्षा, गीता पाठ, सहस्त्रधारा, ब्राम्हण भोज, भण्डरा का आयोजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन होगा। यजमान शिवकुमार साहू व खिलेश्वर साहू होंगे। आयोजन की तैयारी में लक्ष्मण याहू, जगमोहन साहू, गिरधर साहू, रामाधार साहू, मिठाईलाल साहू, पुनीराम साहू, शांतिलाल साहू, बंशीलाल साहू, जीवनलाल साहू जुटे हुए हैं।