
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा कोरबा क्षेत्र में भले ही केंद्रीय चिकित्सालय बना दिया गया है लेकिन मरीजों को इसका भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है। काफी समय से इस प्रकार के विपरीत हालात यहां पर बने हुए हैं। काफी प्रयासों के बाद चिकित्सकों के खाली पदों को भरा गया है लेकिन अभी भी आई और चाइल्ड स्पेशलिस्ट के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ की कमी बनी हुई है। ऐसे में विभागीय कर्मियों और उनके परिजनों को उपचार के मामले में दूसरे विकल्प अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मुड़ापार मार्ग पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का केंद्रीय चिकित्सालय पिछला के दशक से संचालित है जिसके माध्यम से कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिजनों को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं प्राप्त होती रही हैं। भारी भरकम संसाधन और मैनपॉवर के साथ इस चिकित्सालय की शुरुआत की गई थी। समय-समय पर कई प्रकार के प्रयोग यहां किए गए और सुविधाओं का विस्तार किया गया। जबकि कुछ मामलों में प्राथमिक चिकित्सा के बाद मरीज को दूसरे सेंटर भेजने का काम भी किया गया। वर्तमान में केंद्रीय चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों के कई पद भरे गए हैं जो लंबे समय से खाली पड़े थे और इसे लेकर ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कर्मचारी वर्ग लगातार शिकायत कर रहा था। इतना सब होने के बाद भी अब की स्थिति में केंद्रीय चिकित्सालय में आई और चाइल्ड स्पेशलिस्ट की कमी बनी हुई है। इसके पीछे के कारणों की जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसके चक्कर में मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि केंद्रीय चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ का अभाव कायम है। बीते समय में नर्सिंग स्टाफ का या तो ट्रांसफर हुआ है या फिर वे सेवानिवृत्त हुई है। उनकी कमी के चलते नर्सिंग फैसिलिटी पर भी असर पड़ा है। मांग की जा रही है कि रिक्त पदों को जल्द भरे जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि कर्मियों को अस्पताल का बेहतर लाभ प्राप्त हो सके। सामाजिक उत्तरदायित्व से वास्ता रखने वाले साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों के कल्याण को लेकर कई प्रकार की नीतियां बनाई हुई है और इसीलिए चिकित्सा क्षेत्र में उसका काफी बड़ा बजट है। कर्मचारी और उनके परिजनों के बीमार होने पर विभागीय अस्पतालों में उपचार के अलावा दूसरे स्तर पर भी इसकी सुविधा दिलाई गई है। कोयला कंपनी ने इसके लिए छत्तीसगढ़ के अलावा कई राज्यों के निजी अस्पतालों को ई पैनल किया है।
























