नईदिल्ली, २५ सितम्बर । चाणक्यपुरी इलाके में बुधवार दोपहर आभूषण कारोबारी के कर्मचारी से हुई पौने दो किलो सोने के गहने की लूट को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अनुराग उर्फ पिंटू और रोहित दाहिया कन्हैया नगर इलाके के रहने वाले हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि अनुराग पूर्व में पीडि़त आभूषण कारोबारी का कर्मचारी था। वह ग्राहकों को गहनों को दिखाने के लिए जाता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ माह पहले अनुराग गहनों को लेकर फरीदाबाद ग्राहक को दिखाने गया था। इस दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इससे उसका पैर टूट गया था। अनुराग ने कारोबारी से 80 हजार रुपये उधार लिए थे। हादसे के कुछ दिन बाद उसे नौकरी से निकाल दिया था।अब कारोबारी अनुराग को उधार दिए रुपये वापस मांग थे। ऐसे में परेशान होकर अनुराग ने अपने साथी रोहित के साथ मिलकर लूट की साजिश रची।बता दें कि करोल बाग स्थित भाटिया एंड संस के ज्वेलर के कर्मचारी मुन्ना मिश्रा और राकेश कुमार बाइक से सरोजिनी नगर में ग्राहक को सोने के गहने दिखाने गए थे। गहने दिखाकर करोल बाग लौटने के दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने चाणक्यपुरी में उन्हें रोक दिया। बदमाश पिस्टल दिखाकर सोने से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे।