कोरबा। एनटीपीसी के चारपारा क्षेत्र के विस्थापितों का आंदोलन100वें दिन की तरफ बढ़ रहा है। इसके बावजूद एनटीपीसी प्रबंधन ने इन लोगों से जुड़ी समस्याओं को निराकृत करने के लिए मानसिकता नहीं बनाई है। कोरबा के तानसेन चौराहे पर चारपारा के विस्थापित नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर अप्रैल से बैठे हुए हैं। इन लोगों की मांगों को एटक ने जायज करार देते हुए आज समर्थन दिया। आरोप है कि प्रबंधन ने जिस भरोसे से लोगों की जमीन ली, उसके अनुरूप उनके मसल हल नहीं किये जा रहे हैं।