कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कंपनी वेलफेयर टीम इस महीने कोरबा जिले में 6 दिन तक उपस्थिति दर्ज कराएगी। चार क्षेत्रों में पहुंचकर वह इस बात को देखेगी कि कर्मचारियों के कल्याण के लिए क्या कुछ प्रयास किए गए हैं और क्या कुछ करना बाकी है। वेलफेयर टीम के आगमन से पहले संबंधित क्षेत्र में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। ताकि सब कुछ ठीक-ठाक नजर आए और अच्छी रिपोर्ट ऊपर जाएं।
कंपनी वेलफेयर टीम 11, 12 और 13 नवंबर को कोरबा जिले में संचालित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा और दीपिका क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। इसमें कम्युनिटी वेलफेयर से संबंधित बिंदु को शामिल किया गया है। कंपनी के कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का स्तर क्या है और इसमें किस प्रकार से सुधार की जरूरत है। इन सभी चीजों को टीम के सदस्य अपने दृष्टिकोण से देखेंगे। बताया गया कि 26, 27 और 28 नवंबर को टीम कुसमुंडा और कोरबा क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराएगी। 3 दिन में इन दो क्षेत्र के अंतर्गत सदस्यों के द्वारा शेड्यूल के अंतर्गत भ्रमण करने के साथ नागरिक सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया जाएगा। उनके साथ लोकल यूनिट्स के सदस्य भी शामिल होंगे। निरीक्षण के अंतर्गत कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी और उनके परिजनों से भी बातचीत कर जरूरी जानकारी दी जाएगी ताकि इनपुट के आधार पर अच्छे परिणाम पर काम हो सके।
क्रियान्वयन का आधार होगा मजबूत- ट्रेड यूनियन से जुड़े एक प्रतिनिधि ने हमारे संवाददाता को बताया कि अलग-अलग स्तर पर समितियां बनाई गई है जो अपनी भूमिका निभाते हैं। फील्ड विजिट करने के साथ उनके सामने कई प्रकार की चीज आती हैं और इसके हिसाब से ऊपर तक रिपोर्टिंग की जाती है। डेटाबेस के आधार पर भविष्य में किए जाने वाले कंक्रीट वर्क को मजबूती मिलती है और एक अच्छा आधार प्राप्त होता है। प्रतिनिधि ने बताया कि जब अच्छी सोच वाले लोग इस प्रकार की समितियां का हिस्सा बनते हैं तो इसके नतीजे भी निश्चित तौर पर अच्छे आते हैं।