
जांजगीर-चांपा। नशे के सौदागरों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने सात आरोपियों के कब्जे से तकरीबन चार लाख रुपए का माल बरामद किया है। जिसमें नशीली टेबलेट, कोडिन सिरप सहित अन्य नशे का सामान बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि बलौदा पुलिस व सायबर टीम जांजगीर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोटर सायकल में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट सिरप रखा है। जो लोग थाना बलौदा क्षेत्र के रसौटा मोड़ पुल के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर आरोपियों को पकडऩे के लिए थाना बलौदा सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी की गई और आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने सात आरोपियों के कब्जे से 215 नग नशीली सीरप कीमती 38700 रुपए, 480 नग नशीली टेबलेट कीमती 4752 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त 3 मोटर सायकल कीमती 135000 रुपए, 7 नग मोबाइल कीमती 52000 रुपए एवं नगदी रकम 168500 रुपए कुल जुमला कीमती 398952 रुपए बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना बलौदा में धारा 21 ख 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में बलौदा टीआई अशोक वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी पारस पटेल, उनि भवानी सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा, उनि राजेश कुमार शाह थाना बलौदा, साइबर सेल जांजगीर से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, आनंद सिंह, अर्जुन यादव, शहबाज अहमद, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवर की मुख्य भूमिका रही।
आरोपियों के नाम
1. मिलेश सूर्यवंशी निवासी-तलवापारा जांजगीर
2. अल्ताफअली निवासी मोदी चौक-चांपा
3. संदीप देवांगन निवासी संजय-नगर चांपा
4. कृष्णा साहू निवासी पहरिया-बलौदा
5. करण कश्यप निवासी बगीचा पारा -नैला
6. राजू कहरा कहरा निवासी मंदिर के पीछे
जांजगीर
7. हरीश पटेल जवाली थाना बाकी मोगरा
जिला कोरबा शामिल हैं।